आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालीफायर 2 का टिकट कटा लिया है। इस हाई-स्कोरिंग मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228/5 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 208/6 रन ही बना सकी।
गुजरात की इस हार के बाद ना सिर्फ कप्तान शुभमन गिल मायूस नजर आए बल्कि स्टेडियम में मौजूद फैंस भी काफी इमोशनल हो गए। इतना ही नहीं, मुंबई की जीत के बाद जब कैमरा आशीष नेहरा के बेटे पर गया तो वो भी रोते हुए नजर आए। इस बेहद तनाव वाले मैच में नेहरा का छोटा लड़का अपने आंसू नहीं रोक पाया। आस-पास मौजूद कई दर्शकों ने उसे सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन अपने पिता की टीम को हारते हुए देखने का दर्द बहुत ज़्यादा था।
आशीष नेहरा के बेटे के अलावा शुभमन गिल की बहन शहनील भी आंसू पोंछती हुई दिखीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
@mipaltan seal the #Eliminator with a collective team performance
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Scorecard https://t.co/R4RTzjQNeP#TATAIPL | #GTvMI | #TheLastMile pic.twitter.com/cJzBLVs8uM