Shubman Gill smashes a fluent six down the ground off Ajaz Patel (Image Source: Google)
भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड के खिलाफ कानुपर टेस्ट के पहले दिन शानदार फॉर्म में दिखे। मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरूआत करने उतरे गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली।
चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए गिल ने इस मुकाबले से वापसी की। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में गिल को मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरना था। लेकिन केएल राहुल के चोट के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद गिल को ओपनिंग का मौका मिला।
गिल ने एजाज पटेल द्वारा डाले गए पारी के 17वें ओवर में अपना औप भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा।