दिल्ली टेस्ट के पहले दिन एक अजीबो-गरीब पल देखने को मिला जब शुभमन गिल और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेविन इमलाच आपस में टकरा गए। दोनों खिलाड़ी मैदान पर दर्द से कराह उठे और फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने माहौल हल्का करने के लिए गिल का कॉन्कशन टेस्ट करने की एक्टिंग कर मैदान में मौजूद फैंस को भी हंसा दिया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ एक डराने वाला हादसा हुआ जब वो रन लेने के दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेविन इमलाच से जोर से टकरा गए।
यह हादसा भारत की पहली पारी के 85वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ। यशस्वी जायसवाल ने एंडरसन फिलिप की गेंद को फ्लिक कर रन लेने के लिए बुलाया। गिल थ्रो से खुद को बचाने के लिए सिर झुकाकर दौड़ रहे थे, जबकि इमलाच गेंद रोकने के लिए आगे बढ़े और दोनों आमने-सामने टकरा गए। इस टक्कर के बाद दोनों खिलाड़ी कुछ देर तक जमीन पर ही पड़े रहे।