भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर अपने फॉर्म को लेकर चर्चा में रहे। धर्मशाला के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच की शुरुआत गिल के लिए आसान नहीं रही और उनके जल्दी आउट होने का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा। हालांकि, इस बार किस्मत और तकनीक दोनों ने उनका साथ दिया।
भारतीय पारी के दूसरे ओवर में गिल ने जैसे ही अपनी पहली गेंद का सामना किया, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मार्को जानसेन की डिलीवरी सीधे उनके पैड पर जा लगी। अंपायर ने बिना देर किए उन्हें लेग बिफोर विकेट करार दे दिया। ऐसे में मैदान पर मौजूद दर्शकों में सन्नाटा छा गया। ऐसा लगा कि गिल एक बार फिर जीरो पर आउट हो गए लेकिन भारतीय उप-कप्तान ने तुरंत डीआरएस लेने का संकेत दिया।
रीप्ले में जब बॉल-ट्रैकिंग और अल्ट्रा-एज की जांच की गई, तो ये साफ नजर आया कि गेंद उनके बल्ले से हल्का सा संपर्क कर चुकी थी। इनसाइड एज के सबूत के बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और गिल को नॉट आउट करार दिया गया। इस फैसले ने न केवल भारतीय डगआउट को राहत दी, बल्कि स्टेडियम में मौजूद फैंस के चेहरों पर भी मुस्कान लौटा दी।
Shahneel di was praying for him!
— (@JYajashvi_77_64) December 14, 2025
And there was an edge. Thank goodness, he is NOT OUT pic.twitter.com/64z5UMxFVt