एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस महीने के अंत में 2025-26 के घरेलू सत्र की शुरुआत भी एक नई टीम की कप्तानी करने से करेंगे। शुभमन को दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की टीम का कप्तान बनाया गया है जहां वो ईशान किशन की कप्तानी वाली ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भिड़ते हुए नजर आएंगे।
छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट की वापसी के साथ ही फैंस का उत्साह भी बढ़ गया है। नॉर्थ जोन की टीम में गिल के साथ पंजाब और हरियाणा के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और अंशुल कंबोज भी शामिल होंगे, जो इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
गिल की नॉर्थ जोन की टीम जब 28 अगस्त से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ईशान किशन की अगुवाई में ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में खेलेगी, तो दो दोस्तों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद भी बढ़ जाती है। 25 वर्षीय गिल ने अपनी टेस्ट कप्तानी की शानदार शुरुआत की है, तो वहीं, किशन भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की राह तलाश रहे हैं।