Advertisement

विशाखापत्तनम टेस्ट से पहले शुभमन गिल पर था टीम से बाहर होने का खतरा, मैनेजमेंट ने दे दिया था अल्टीमेटम

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap February 04, 2024 • 18:25 PM
विशाखापत्तनम टेस्ट से पहले शुभमन गिल पर था टीम से बाहर होने का खतरा, मैनेजमेंट ने दे दिया था अल्टीमे
विशाखापत्तनम टेस्ट से पहले शुभमन गिल पर था टीम से बाहर होने का खतरा, मैनेजमेंट ने दे दिया था अल्टीमे (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली। इससे पहले वो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। हालांकि शतक बनाकर उन्होंने आलोचको को करारा जवाब दे दिया। इससे पहले गिल को हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने के बाद टीम मैनेजमेंट द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था। 

आपको बता दे कि 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर शतक लगाने के बाद से दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में नहीं रहे हैं। इसके बाद फिर, यशस्वी जायसवाल के टीम में आने के बाद, चेतेश्वर पुजारा के खराब स्कोर को देखते हुए गिल को नंबर 3 की पोजीशन पर खेलने का मौका दिया गया।

Trending


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिल के पास टेस्ट टीम में अपनी जगह बचाने के लिए समय और अवसरों की कमी हो रही थी। रिपोर्ट के अनुसार, "अल्टीमेटम" दिए जाने के बाद कि विजाग में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट गिल के लिए टीम में अपनी जगह बचाने का आखिरी मौका होगा, गिल घरेलू टीम में लौटने और रणजी ट्रॉफी में पंजाब को रिप्रेजेंट करने के लिए तैयार थे। रिपोर्ट के अनुसार गिल ने अपने परिवार के एक सदस्य से कहा, "मैं जाऊंगा और मोहाली में गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलूंगा।"

Also Read: Live Score

गिल ने विशाखापत्तनम टेस्ट की दूसरी पारी में 147 गेंदों में 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। ये शानदार पारी खेलकर गिल ने टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे। उनकी इस शतकीय पारी के दम पर भारत दूसरी पारी में 255 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा। इस वजह से इंग्लैंड को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 399 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 14 ओवर में 67 रन बना लिए है और उन्हें मैच जीतने के लिए 332 रन का लक्ष्य मिला है। 


Cricket Scorecard

Advertisement