Siddarth Kaul Retirement: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ और विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी दोस्त सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) ने अचानक से भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। सिद्धार्थ कौल ने ये फैसला सऊदी अरब में आयोजित हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के बाद लिया जिसमें वो महज़ 40 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे।
सिद्धार्थ कौल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय क्रिकेट से अपने रियाटरमेंट का फैसला दुनिया के सामने रखा है। आपको बता दें कि ये घातक गेंदबाज़ साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था। उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और टूर्नामेंट में 5 मैच खेलते हुए 10 विकेट अपने नाम किये थे।
SIDDHARTH KAUL ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM INDIAN CRICKET....!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2024
- The 2008 U-19 batch with Kohli & Backbone of SRH in 2018 IPL. pic.twitter.com/U5W3Ma763J
ये भी जान लीजिए कि उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भी भारतीय टीम की जर्सी पहनी है। उन्होंने देश के लिए 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं। वनडे इंटरनेशनल में वो कोई भी विकेट नहीं चटका पाए, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 4 विकेट जरूर अपने नाम किये। इसके अलावा उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 297 विकेट, लिस्ट ए में 111 मैचों में 199 विकेट और टी20 फॉर्मेट में 145 मैचों में 182 विकेट झटके।