क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां हमें रोजाना कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए दिखते हैं। लेकिन कई रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं जिन्हें तोड़ने में सालों और कई बार तो दशक लग भी लग जाते हैं। मगर इस समय 19 साल के लड़के ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे जानकर शायद आपके होश उड़ जाएं।
मुंबई के 19 साल के क्रिकेटर सिद्धार्थ मोहिते ने लगातार 72 घंटे बल्लेबाजी करके एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसके बारे में सोचकर भी बड़े-बड़े क्रिकेटर्स हार मान जाएं लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने ऐसा सचमुच कर दिखाया है। मोहिते ने नेट सेशन के दौरान 72 घंटे, पांच मिनट क्रीज पर बिताए और हमवतन विराग माने के 2015 में बनाए गए 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकार्ड को तोड़ दिया।
इसके साथ ही अब मोहिते का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो चुका है, हालांकि, उन्हें अभी भी मान्यता मिलना बाकी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मोहिते के कोच ज्वाला सिंह अपने बच्चे के रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं और जब इस वीडियो को अपलोड किया तब तक मोहिते 50 घंटे तक बल्लेबाजी कर चुके थे लेकिन इसके बाद भी वो नहीं रूके।