Sidra Nawaz Stumping: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना कर पड़ा। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान की विकेटकीपर बल्लेबाज सिदरा नवाज़ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान अपने तेज़ ग्लववर्क से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग कर किम गर्थ को आउट किया। सिदरा की इस चालाकी ने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ा दीं, जब उनकी टीम पहले ही शुरुआती झटकों से जूझ रही थी।
बुधवार(8 अक्टबूर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में पाकिस्तान की विकेटकीपर बल्लेबाज सिदरा नवाज़ ने शानदार स्टंपिंग कर किम गर्थ को पवेलियन भेजा। फातिमा सना की अगुवाई में पाकिस्तान पहले ही ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखे हुए था।
इसी बीच पाकिस्तान की तेज गेंदबाज डायना बेग ने 107 किमी/घंटा की रफ्तार से लेग साइड पर फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर गर्थ क्रीज़ से बाहर निकल गईं और नवाज़ ने बिना वक्त गंवाए गिल्लियां उड़ा दीं। यह सब के चलते किम गर्थ को 11 रन पर आउट होकर पवेलियन लोटना पड़ा और ऑस्ट्रलिया को 115 रन पर 8वां झटका लग गया। सिदरा की यह स्टंपिंग इस टूर्नामेंट की सबसे तेज़ और सटीक स्टंपिंग में से एक रही।