आयरलैंड को डबलिन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में 70 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में आयरलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज सिमी सिंह (Simi Singh) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सिमी ने 91 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। सिमी वनडे इंटरनेशनल में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड इससे पहले क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के नाम था। वोक्स ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ नॉटिंघम में और कुरेन ने 2021 में भारत के खिलाफ पुणे में नाबाद 95 रन की पारियां खेली थी।
The first ever century in ODIs while batting at No 8 or lower.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 16, 2021
Take A Bow, Simi Singh!
.
.#IREvSA #ireland #southafricacricket #simisingh #irelandcricket pic.twitter.com/xdfB7LydSX