Simon Doull against both Malik and Hafeez playing in Pakistan's 11 (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच आज(24 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार पूरे क्रिकेट जगत को है और साल 2016 के बाद दोनों टीमें पहली बार टी-20 मुकाबले में आमने-सामने आ रही है।
इसी बीच सिमोन डॉल ने कहा है कि वो पाकिस्तान को एक साथ टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद हाफिज को शामिल करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाडियों में 80 साल की उम्र दौड़ रही है।
क्रिकबज के साथ एक खास बातचीत में बातचीत करते हुए डॉल पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन चुन रहे थे। डॉल ने कहा कि वो मिडिल ऑर्डर में हफीज और हैदर अली को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि हफीज को कि 41 साल के हैं और मलिक जो कि 39 साल के हैं उन्हें एक साथ टीम में रखना अच्छा नहीं होगा।