आखिरी 12 गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने खर्च कराए 29 रन और बन गया ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड
12 जनवरी। आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी पहले वनडे मैच में भारत के सामने 289 रनों की चुनौती रखी है। स्कोरकार्ड आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और...
12 जनवरी। आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी पहले वनडे मैच में भारत के सामने 289 रनों की चुनौती रखी है। स्कोरकार्ड
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए।
Trending
उसे इस स्कोर तक पहुंचाने में पीटर हैंड्सकॉम्ब (73), उस्मान ख्वाजा (59), शॉन मार्श (54) का अहम योगदान रहा।
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैंड्सकॉम्ब ने अपनी पारी में 61 गेंदें खेलीं जिनमें से छह पर चौके और दो पर छक्के मारे। ख्वाजा ने 81 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके लगाए। मार्श ने 70 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके मारे।
मार्कस स्टोइनिस 43 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लैन मैक्सवेल 11 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत के लिए कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया।
' भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी 2 ओवर में 29 रन खर्च कर दिए और ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना गया।' भुवी ने 48वें ओवर में 11 रन अपनी गेंदबाजी के दौरान दिए तो वहीं 50वें ओवर में 18 रन लुटा दिए।
Since start of Jan 2018 Bhuvneshwar Kumar has an Economy Rate of 8.17 between overs 41 and 50 -Worst among Indian bowlers. How have the other bowlers done?
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) January 12, 2019
Kuldeep Yadav - 6.75
YS Chahal - 5.43
Khaleel Ahmed - 5.00
Jasprit Bumrah- 3.92#AusvIndia