आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज़ किया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे लेकिन गुजरात की टीम ने ये लक्ष्य 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।
इस मैच से पहले फैंस को आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी भी देखने को मिली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत सिंगर अरिजीत सिंह ने की। अरिजित के अलावा फैंस को अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने भी अपने डांस परफॉर्मेंस से एंटरटेन किया। हालांकि, इस दौरान अरिजीत सिंह ने कुछ ऐसा किया जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर तारीफ का पात्र बना दिया।
दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब एमएस धोनी स्टेज पर अरिजित के पास पहुंचे तो अरिजित ने धोनी के पैर छूकर करोड़ों दिल जीत लिए। ये किसी ने भी नहीं सोचा था कि अरिजीत सिंह एमएस धोनी के पैर छूएंगे लेकिन उन्होंने ऐसा करके फैंस का दिल जीत लिया। उनके इस प्यारे जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
MS Dhoni #CricketTwitter #MSDhoni #IPL2023 #GTvCSK #ArijitSingh pic.twitter.com/3MsAxolQbe
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 31, 2023