वेस्टइंडीज के लेजेंड क्रिकेटर सर विवियन रिचडर्स (Vivian Richards) ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) पर आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर फटकार लगाई है। एम्ब्रोस ने हाल ही में कहा था कि गेल आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए ऑटोमेटिक पसंद नहीं थे। इसके बाद गेल ने कहा था कि वह एम्ब्रोस का सम्मान नहीं करते हैं।
एम्ब्रोस ने एक रेडियो शो में कहा था, "मेरे लिए शुरूआत से गेल ऑटोमेटिक पसंद नहीं थे। अगर आप पिछले 18 महीने में उनकी पारियां देखें तो उन्होंने ना सिर्फ वेस्टइंडीज के लिए बल्कि अन्य टी-20 फ्रेंचाइजी के लिए भी संघर्ष किया है। कुछ घरेलू सीरीज में भी उन्होंने रन नहीं बनाए।"
इस बात पर गुस्सा हुए गेल ने पलटवार करते हुए कहा था, "जब मैं टीम से जुड़ा था तो मैं एम्ब्रोस की ओर देखता था। लेकिन अब मैं दिल से कह रहा हूं कि जब से एम्ब्रोस रिटायर हुए हैं,वह गेल के खिलाफ हो गए हैं। ऐसी नकारात्मक बातें वह प्रेस के सामने कर रहे हैं, मुझे नहीं पता शायद वह सुर्खिया बटोरना चाह रहे हैं। मैं आपसे निजी तौर पर कहना चाहता हूं कि गेल जो यूनिवर्स बॉस हैं, वह एम्ब्रोस का सम्मान नहीं करते।"