India Vs England, 1st Test Day 5: इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का कैच छोड़कर यशस्वी जायसवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन एक आसान मौका हाथ से फिसला तो गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का गुस्सा सबके सामने आ गया। इस ड्रॉप कैच के बाद डकेट ने शतक पूरा किया और जायसवाल ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन भारत के पास डकेट को 97 रन पर रोकने का सुनहरा मौका था। सिराज की बॉल पर डकेट ने शॉट खेला और गेंद गई डीप स्क्वायर लेग की तरफ, जहां मौजूद थे यशस्वी जायसवाल। उन्होंने डाइव लगाई, कैच दोनों हाथों में आ भी गया, लेकिन गेंद हाथ से छूट गई। VIDEO देखेने के के लिए यहां पर क्लिक करें
सिराज का रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने गुस्से में हाथ मारते हुए प्रतिक्रिया दी। और कैमरा पर दिखा कि ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच गौतम गंभीर भी इस ड्रॉप कैच से बिल्कुल खुश नहीं थे। इससे पहले पहली पारी में भी जायसवाल तीन कैच छोड़ चुके थे। तब उन्हें टीम मैनेजमेंट ने अकेले स्लिप कैचिंग प्रैक्टिस कराई थी, लेकिन फील्डिंग में सुधार नजर नहीं आया।