बॉक्सिंग डे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही भारतीय टीम के नाम दर्ज होगा पहली बार ऐसा अनोखा रिकॉर्ड
25 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (26 दिसंबर) से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। लंबे समय से फ्लॉप चल रहे केएल राहुल औऱ मुरली विजय को बाहर...
25 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (26 दिसंबर) से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। लंबे समय से फ्लॉप चल रहे केएल राहुल औऱ मुरली विजय को बाहर कर दिया गया है। वहीं मयंक अग्रवाल को टीम में मौका मिला है, जो इस मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।
इसके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया गया है, उनकी जगह स्पिनर रविंद्र जडेजा को टीम में वापस बुलाया गया है।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह
आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते ही भारत की टीम एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पहली बार भारतीय टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी को मौका मिला है जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300 रन की पारी खेलने का कमाल किया हो।
मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, पुजारा, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 300 रन की पारी खेली है।
The Boxing Day Test match in Melbourne will be the first for INDIA where as many as SIX players with a 300 in First-Class cricket will be part of the playing XI:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 25, 2018
Mayank Agarwal
Hanuma Vihari
Cheteshwar Pujara
Rohit Sharma
Rishabh Pant
Ravindra Jadeja#AUSvIND