Sydney Sixers vs Sydney Thunder Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 37वां मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच शुक्रवार, 17 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:45 PM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप स्टीव स्मिथ को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी गज़ब की फॉर्म में है और अब तक सीजन में सिर्फ दो मैच खेलकर 182.10 की स्ट्राइक रेट से 173 रन ठोक चुका है। गौरतलब है इस दौरान स्मिथ ने 12 चौके और 11 छक्के ठोकते हुए एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी बनाई है। उनके पास 257 टी20 मैचों का अनुभव है, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप डेविड वॉर्नर को चुन सकते हो। उन्होंने BBL 2024-25 में अब तक 8 इनिंग में 54 की औसत से 324 रन ठोके हैं जो कि सबसे ज्यादा हैं।