दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म जारी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को मुकाबले में धवन ने 37 गेदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। इसके साथ ही मौजूदा आईपीएल सीजन में उनके 400 रन पूरे हो गए। इस पारी को मिलाकर उनके 9 मैचों में 422 रन हो गए हैं और ऑरेंज कैप उनके सिर पर सज गई है।
यह लगातार छठी बार है जब आईपीएल में धवन ने एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले इस टूर्नामेंट में यह कारनामा सिर्फ सुरेश रैना (2008-14) और डेविड वॉर्नर (2013-20) ने ही किया है। रैना और वॉर्नर ने लगातार 7 आईपीएल सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
धवन ने 2016 में 501 रन, 2017 में 479 रन, 2018 में 497 रन, 2018 में 521 रन औक 2020 में 618 रन बनाए थे।
400+ runs in Most Consecutive Seasons
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 22, 2021
7 - Suresh Raina (2008-14)
7 - David Warner (2013-20)
6 - Shikhar Dhawan (2016-21)*#DCvSRH #ShikharDhawan