Cricket Image for 3rd ODI: कप्तान कुसल परेरा का शानदार शतक, श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 287 रनों (Image Source: Google)
कप्तान कुसल परेरा (120) के शानदार शतक और धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 55) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को शुक्रवार को 287 रनों का लक्ष्य दिया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए परेरा के 122 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन तथा डी सिल्वा के 70 गेंदों पर चार चौकों के सहारे नाबाद 55 रनों की पारी के बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 286 रन बनाए।