Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL vs AFG 1st ODI: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (25 नवंबर) को होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 24, 2022 • 13:05 PM
Cricket Image for SL vs AFG 1st ODI: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू
Cricket Image for SL vs AFG 1st ODI: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (SL vs AFG Fantasy)
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दोनों ही टीमें अपनी पॉजिशन आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंटस टेबल पर बेहतर करना चाहेगी।

SL vs AFG 1st ODI: Match Preview

Trending


श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका ने इस साल टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। निसांका ने 8 इनिंग में 46 की औसत और 87.20 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 368 रन बनाए हैं। चरिथ असलंका भी अच्छी फॉर्म में नज़र आए हैं, उन्होंने भी 47.57 की औसत से 333 रन बनाए हैं। कुसल मेंडिल का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। मेंडिस ने 53 की औसत से 318 रन जोड़े हैं।

इस साल जेफरी वेंडरसे ने वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ के तौर पर श्रीलंका के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। वेंडरसे ने 7 मैचों में 4.85 की इकोनॉमी के साथ 14 विकेट चटकाए हैं। इस साल लंकाई टीम के लिए चमिका करुणारत्ने ने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, लेकिन वह सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

अफगानी बल्लेबाज़ों की बात करें तो इस साल रहमत शाह ने वनडे फॉर्मेट में 9 मैचों में 53.77 और 4 हाफ सेंचुरी के दम पर 484 रन जड़े हैं। हशमउल्लाह शाहिदी(317), रहमानुल्लाह गुरबाज(276), और नजीबुल्लाह जादरान(234) ने भी अच्छे रन बनाए हैं।

अफगानी स्टार स्पिनर राशिद खान, इस साल टीम के टॉप विकेट-टेकर हैं। राशिद ने 9 मैचों में 4.07 की इकोनॉमी के साथ कुल 18 विकेट हासिल किए हैं। राशिद के अलावा फजलहक फारूकी ने 13, फरीद अहमद और मोहम्मद नबी ने 10-10 विकेट चटकाए हैं। मुजीब उर रहमान ने भी 9 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं।

SL vs AFG 1st ODI: Match Details

दिन – शुक्रवार, नवंबर 25, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:30 PM
वेन्यू - पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले

Match Prediction: Today's Match Prediction? SL vs AFG 1st ODI

श्रीलंका की टीम ने बीते समय में अफगानिस्तान से बेहतर क्रिकेट खेला है। यह एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला है। ऐसे में श्रीलंका की टीम फेवरेट रहेगी।

SL vs AFG Head-to-Head

कुल – 04
श्रीलंका – 03
अफगानिस्तान - 01

SL vs AFG 1st ODI: Where to Watch?

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाला वनडे मुकाबला आईसीसी.टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

SL vs AFG 1st ODI Team News

किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरे सामने नहीं आई हैं।

SL vs AFG 1st ODI Probable Playing XI

श्रीलंका - दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दिनेश चंडीमल, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षणा, कसुन रजीथा, लाहिरू कुमारा

अफ़ग़ानिस्तान - हशमउल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़द्रन, नजीबुल्लाह ज़द्रान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहर फ़ारूक़ी, नूर अहमद

SL vs AFG 1st ODI Fantasy XI

विकेट-कीपर - रहमानुल्लाह गुरबाज, कुसल मेंडिस
बल्लेबाज - भानुका राजपक्षे (उपकप्तान), इब्राहिम जादरान, पथुम निसांका
ऑलराउंडर - गुलबदीन नायब, दासुन शनाका, राशिद खान (कप्तान)
गेंदबाज - फजलहक फारूकी, वानिन्दु हसरंगा, लाहिरू कुमारा

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।


Cricket Scorecard

Advertisement