Cricket Image for SL vs AFG 1st ODI: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (SL vs AFG Fantasy)
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दोनों ही टीमें अपनी पॉजिशन आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंटस टेबल पर बेहतर करना चाहेगी।
SL vs AFG 1st ODI: Match Preview
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका ने इस साल टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। निसांका ने 8 इनिंग में 46 की औसत और 87.20 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 368 रन बनाए हैं। चरिथ असलंका भी अच्छी फॉर्म में नज़र आए हैं, उन्होंने भी 47.57 की औसत से 333 रन बनाए हैं। कुसल मेंडिल का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। मेंडिस ने 53 की औसत से 318 रन जोड़े हैं।