Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL vs AFG 2nd ODI Dream 11 Team: इस अफगानी बल्लेबाज़ को बनाएं कप्तान, श्रीलंका के 5 खिलाड़ी टीम में करें शामिल

SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला रविवार (4 जून) को होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 03, 2023 • 11:24 AM
SL vs AFG 2nd ODI Dream 11 Team: इस अफगानी बल्लेबाज़ को बनाएं कप्तान, श्रीलंका के 5 खिलाड़ी टीम में
SL vs AFG 2nd ODI Dream 11 Team: इस अफगानी बल्लेबाज़ को बनाएं कप्तान, श्रीलंका के 5 खिलाड़ी टीम में (SL vs AFG 2nd ODI)
Advertisement

Sri Lanka vs Afghanistan 2nd ODI, Dream 11 Team

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम हम्बनटोटा में रविवार (4 जून) को खेला जाएगा। मेहमान टीम ने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Trending


श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबला में श्रीलंका के लिए चरिथ असंलका और धनंजय डी सिल्वा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। असलंका ने 95 गेंदों पर 91 रन बनाए थे, वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 51 रनों की पारी खेली थी। टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ कसून रजिथा थे जिन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट झटके थे। लाहिरू कुमारा और मथीशा पथिराना ने भी एक-एक विकेट हासिल किया था।

अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 98 रन और रहमत शाह ने 55 रनों की पारी खेली थी। वहीं अफगानी गेंदबाज़ों के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए थे। फजलहक फारूकी और फरीद अहद ने 2-2 विकेट झटके थे और अजमतुल्लाह ओमरजाई, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया था।

SL vs AFG: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 04 जून 2023
समय - 10:00 AM IST
वेन्यू - महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, श्रीलंका

SL vs AFG: Pitch Report

महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 24 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। इस मैदान पर पहले बैंटिग करने वाली टीम ने अब तक सिर्फ 9 मैचों में ही जीत हासिल की है, वहीं रन चेज करने वाली टीम ने 12 मुकाबले अपने नाम किये है। इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 251 रन रहा है।

SL vs AFG Head-to-Head

कुल - 08
श्रीलंका - 04
अफगानिस्तान -03
बेनतीजा - 01

SL vs AFG: Where to Watch?

यह मुकाबला भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेफॉर्म सोनी लिव पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

Sri Lanka vs Afghanistan 2nd ODI Dream 11 Team

विकेटकीपर - कुसल मेंडिस
बल्लेबाज - रहमत शाह, चरिथ असलंका, इब्राहिम जादरान (कप्तान), पथुम निसांका
ऑलराउंडर - मोहम्मद नबी, धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान)
गेंदबाज - कसून रजिथा, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मथीशा पथिराना

Sri Lanka Probable Playing XI

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजोलो मैथ्यूज, चरिथ असलंका,  धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दशुन हेमंथा, लाहिरू कुमारा, कसून रजिथा, मथीशा पथिराना

Afghanistan Probable Playing XI

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह जुर्माते, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद

Also Read: किस्से क्रिकेट के

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।


Cricket Scorecard

Advertisement