Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL vs AUS: लाइव मैच में हुआ गजब, डेविड वार्नर ने स्टंप माइक के जरिए भेजा मैसेज, देखें वीडियो

डेविड वॉर्नर (David Warner) को गाले के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पत्रकार से बातचीत करने के लिए अनोखे स्टाइल का प्रयोग करते हुए देखा गया। ये अपने आप में काफी ज्यादा फनी था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma July 10, 2022 • 12:15 PM
David Warner funny video
David Warner funny video (Sri Lanka vs Australia)
Advertisement

Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने फनी अंदाज के लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। डेविड वार्नर ने गाले में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी कुछ ऐसा किया जिसको देखने और सुनने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। डेविड वॉर्नर ने मीडिया बॉक्स में मौजूद एक प्रमुख पत्रकार को संदेश भेजने के लिए मजेदार तरीके का इस्तेमाल किया।

मीडिया बॉक्स में इस पत्रकार के खड़े होने से बल्लेबाज के दृष्टिकोण में बाधा प्रकट हो रही थी। वार्नर ने स्टंप माइक का इस्तेमाल करते हुए ब्रॉडकास्टर से अनुरोध किया कि वे उस पत्रकार को खड़े होने की बजाए बैठने के लिए कहें ताकि खेल फिर से शुरू हो सके।

Trending


डेविड वॉर्नर स्टंप्स के पास गए और टेन स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्टिंग टीम से कहा, 'ब्रॉडकास्टर क्या आप जेफ लेमॉन को जो पीली शर्ट में खड़े हैं उन्हें बैठने के लिए कहेंगे। बल्लेबाज काफी ज्यादा दुखी हो रहे हैं।' इस मजेदार वीडियो को मशहूर लाइव क्रिकेट डायरेक्टर हेमंत बुच ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। 

यह भी पढ़ें: IND Vs ENG: हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी को दी गंदी गाली, देखें वीडियो

फैंस को श्रीलंकाई पारी के 65वें ओवर के दौरान इस मजेदार घटना के बारे में पता चला। वार्नर ने जब ये मैसेज दिया तब जेफ लेमॉन स्ट्राइकर की पीठ के पीछे खड़े हुए थे। लेकिन, बल्लेबाज शायद आगे आने वाले ओवर के लिए तैयार हो रहा था, इसी कारण वॉर्नर ने बैटर के दृष्टिकोण को अवरुद्ध ना करने का अनुरोध किया होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement