Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने फनी अंदाज के लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। डेविड वार्नर ने गाले में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी कुछ ऐसा किया जिसको देखने और सुनने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। डेविड वॉर्नर ने मीडिया बॉक्स में मौजूद एक प्रमुख पत्रकार को संदेश भेजने के लिए मजेदार तरीके का इस्तेमाल किया।
मीडिया बॉक्स में इस पत्रकार के खड़े होने से बल्लेबाज के दृष्टिकोण में बाधा प्रकट हो रही थी। वार्नर ने स्टंप माइक का इस्तेमाल करते हुए ब्रॉडकास्टर से अनुरोध किया कि वे उस पत्रकार को खड़े होने की बजाए बैठने के लिए कहें ताकि खेल फिर से शुरू हो सके।
डेविड वॉर्नर स्टंप्स के पास गए और टेन स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्टिंग टीम से कहा, 'ब्रॉडकास्टर क्या आप जेफ लेमॉन को जो पीली शर्ट में खड़े हैं उन्हें बैठने के लिए कहेंगे। बल्लेबाज काफी ज्यादा दुखी हो रहे हैं।' इस मजेदार वीडियो को मशहूर लाइव क्रिकेट डायरेक्टर हेमंत बुच ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
Last evening, @davidwarner31 used our stump microphone to send out a message to @GeoffLemonSport. Not that the message had any impact whatsoever #SLvAUS #Galle pic.twitter.com/QUeU9xgktx
— Hemant (@hemantbuch) July 10, 2022