SL vs BAN 1st T20 Highlights: पल्लेकेले में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी और तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए परवेज़ हुसैन(38) और मोहम्मद नईम (32*) की पारियों के दम पर 154 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 73 रन और निसांका ने 42 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। श्रीलंका ने यह लक्ष्य 19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
गुरुवार,10 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और बांग्लादेश को 154 रन पर रोक दिया।
बांग्लादेश की शुरुआत ठीक रही, जहां परवेज़ इमोन (38) और तंजीद हसन ने पहले पांच ओवरों में 46 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद विकेट गिरते चले गए। कप्तान लिटन दास सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए, वहीं इमोन को महीश तीक्षणा ने आउट किया। अंतिम ओवरों में मेहदी हसन मिराज (29), मोहम्मद नईम (32*) और शमीम हुसैन (14 रन, 5 गेंद) ने अहम योगदान दिया। श्रीलंका के लिए माहीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए जबकि वांडरसे और शनाका को 1-1 सफलता मिली।