Sri Lanka vs India 3rd T20I Dream11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 30 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सूर्यकुमार यादव को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। SKY टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 42 की औसत और 221 की स्ट्राइक रेट से 2 मैचों में 84 रन ठोक चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के नाम 291 मैचों में 7597 रन दर्ज हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 70 मैचों में 43 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 2424 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप पथुम निसांका को चुन सकते हो। निसांका सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2 मैचों में 55.50 की औसत से 111 रन बनाए हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 2986 रन दर्ज हैं।