SL vs IND: तीसरे वनडे में लंका ने भारत को 3 विकेट से हराया, मेहमानों ने 2-1 से जीती सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज को 2-1 से
भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत की पारी के दौरान मैच में बारिश ने बाधा डाली थी जिसके वजह से दोनों टीमों के लिए मैच 47-47 ओवरों का कर दिया गया।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन 28 के स्कोर पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत की ओर से पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा संजू सैमसन ने भी अपने वनडे डेब्यू में शानदार 46 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से कुल 40 रन निकले। भारत की पूरी टीम 43.1 ओवर में ही ढेर हो गई और उन्होंने 225 रन बनाए। श्रीलंका के लिए लक्ष्य को 227 रनों का रखा गया।
Trending
श्रीलंका की गेंदबाजी - अकिला धनन्जय - 3 विकेट, प्रवीण जयाविक्रमा - 3 विकेट, दुष्मंथा चमीरा - 2 विकेट, दासुन शनाका - 1 विकेट, करूणारत्ने - एक विकेट
227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ठीक ठाक रही और उन्होंने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। भानुका के आउट होने के बाद अविश्का फर्नांडो ने एक छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 76 रन बनाए। युवा भानुका राजपक्षे ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर श्रीलंका ने लक्ष्या को 39 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
भारत की गेंदबाजी -
राहुल चाहर - 3 विकेट, चेतन सकारिया - 2 विकेट , कृष्णप्पा गौतम - एक विकेट, हार्दिक पांड्या - एक विकेट
श्रीलंका की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज अविष्का को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।