Steve Waugh (IANS)
बर्लिन, 17 फरवरी| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर दर्शकों द्वारा कठिन समय का सामना करना होगा। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि इससे ये दोनों खिलाड़ी अच्छा करने के लिए प्रेरित होंगे।
2018 साउथ अफ्रीका दौरे पर ही केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्मिथ और वॉर्नर के अलावा कैमरून बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसे थे। स्मिथ और वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगाया था, जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का।
उस घटना के बाद ये लोग पहली बार साउथ अफ्रीका में खेलेंगे।