SMAT: Priyam Garg Appointed As Uttar Pradesh Captain, Raina And Bhuvneshwar Are Big Names In The Li (Priyam Garg)
युवा बल्लेबाज प्रीयम गर्ग को 10 जनवरी से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 15 सदस्यीय टीम में सुरैश रैना और भुवनेश्वर कुमार को भी जगह मिली है।
टीम की घोषणा करते हए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने कहा कि यह टीम शुरुआती दो मैचों के लिए है।
20 साल के प्रीयम भारत की उस अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। प्रियम ने इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ पदार्पण किया था। वह हालांकि ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए थे। 14 मैचों में उन्होंने 14.77 की औसत से 133 रन बनाए थे।