Steve Smith (Twitter)
नई दिल्ली, 26 मई| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मनना है कि उनके हमवतन स्टीवन स्मिथ, सर डॉन ब्रैडमैन जितने अच्छे बल्लेबाज बन सकते हैं। ब्रेट ली जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पम्मी म्बांगवा के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान बातचीत कर रहे थे।
म्बांगवा ने जब ली से स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच किसी एक का चयन करने के लिए कहा तो ली ने कहा, " दोनों अलग अलग खिलाड़ी हैं। कोहली तकनीकी रूप से शानदार बल्लेबाज हैं। वह अपने करियर कि शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह अपनी टीम के महान कप्तान भी हैं।"
उन्होंने कहा, " स्टीव स्मिथ पिछले कुछ सालों में कई चीजों से गुजर चुके हैं। उन्होंने पिछले 12 महीनों में जिस तरह से खेला है, वह बहुत ही शानदार है।"