Advertisement

AUSW vs INDW: स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा की जोड़ी ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड, कंगारुओं की धरती पर किया बड़ा कारनामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच ओवल के मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया कि महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि...

Advertisement
Smriti Mandhana and Shafali Verma is now the highest opening partnership by an Indian pair in Women'
Smriti Mandhana and Shafali Verma is now the highest opening partnership by an Indian pair in Women' (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 30, 2021 • 11:53 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच ओवल के मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया कि महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 30, 2021 • 11:53 AM

भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया को गलत साबित किया और टीम के ओपनर स्मृति मंधाना और सेफाली वर्मा ने  बिना कोई विकेट गवाएं पहले अर्धशतकीय साझेदारी की और फिर उसके बाद जब शतकीय साझेदारी होने वाली थी तब 93 के स्कोर पर शेफाली वर्मा का विकेट गिरा। भले ही ये दोनों बल्लेबाज 100 रन नहीं जोड़ पाए हो लेकिन उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया। 

Trending

इन दोनों बल्लेबाजों ने 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। अब मंधाना और शेफाली की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में बतौर भारतीय ओपनिंग जोड़ी सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन चुकी है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड संध्या अग्रवाल और रजनी वेणुगोपाल के नाम था जिन्होंने साल 1991 में सिडनी के मैदान पर पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की थी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

यह खबर लिखे जाने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए थे और क्रीज पर मंधाना और पूनम राउत की जोड़ी मौजूद है।

Advertisement

Advertisement