Smriti Mandhana ने पचासा जड़कर बना डाला गजब रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाली दुनिया की पांचवीं क्रिकेटर बनी
India Woman vs England Women T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शुक्रवार (4 जुलाई) को लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इटंरनेशनल में...

India Woman vs England Women T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शुक्रवार (4 जुलाई) को लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इटंरनेशनल में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया।
सीरीज का अपना दूसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए मंधाना ने 49 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खा रिकॉर्ड बना दिए।
9000 इंटरनेशनल रन
मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह भारत की दूसरी और दुनिया की पांचवीं महिला क्रिकेट बन गई है। उन्होंने 259 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले मिताली राज, सुजी बेट्स, चार्लोट एडवर्ड्स और स्टेफनी टेलर ने ही ऐसा किया था।
Smriti Mandhana becomes only the 5th, and the 2nd Indian to score 9,000 International runs in Women's Cricket.
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 5, 2025
Most International Runs in Women's cricket
10868 - Mithali Raj (314 Inns)
10612 - Suzie Bates (338 Inns)
10273 - Charlotte Edwards (316 Inns)
9299 - … pic.twitter.com/QDs1RaGUQ9
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा पचास प्लस
मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई है। उन्होंने नौंवी बार इंग्लिश टीम के खिलाफ पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बैथ मूनी (8) को पीछे छोड़ा है।
Most 50+ scores against England in women's T20Is :-
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 5, 2025
9* - Smriti Mandhana
8 - Beth Mooney
6 - Meg Lanning
5 - Sophie Devine pic.twitter.com/sp26PpqMJJ
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से हरा दिया। पहले दो मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने जीत का खाता खोला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट गवाकर 166 रन ही बना सकी।