Smriti Mandhana ने जड़ा सबसे तेज वनडे शतक, ऐसा करने वाली एशिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं (Image Source: Twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 15 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। मंधाना ने 80 गेंदों में की 168.75 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 135 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े।
सबसे तेज शतक
मंधाना बतौर भारतीय महिला क्रिकेटर वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 70 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 2024 में बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में 87 गेंदों में शतक लगाया थआ।