Advertisement

Smriti Mandhana ने जड़ा सबसे तेज वनडे शतक, ऐसा करने वाली एशिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 15 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। मंधाना ने 80...

Advertisement
Smriti Mandhana ने जड़ा सबसे तेज वनडे शतक, ऐसा करने वाली एशिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
Smriti Mandhana ने जड़ा सबसे तेज वनडे शतक, ऐसा करने वाली एशिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2025 • 01:06 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 15 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। मंधाना ने 80 गेंदों में की 168.75 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 135 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2025 • 01:06 PM

सबसे तेज शतक

Trending

मंधाना बतौर भारतीय महिला क्रिकेटर वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 70 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 2024 में बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में 87 गेंदों में शतक लगाया थआ। 

ऐसा करने वाली पहली एशियाई

मंधाना एशिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10 या उसस ज्यादा शतक लगाए हैं। इसके अलावा वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गई हैं।, उनके अलावा टैमी ब्यूमोंट ने भी दस वनडे शतक लगाए हैं। 

महिला वनडे में सबसे ज़्यादा शतक

15 - मेग लैनिंग

13 - सूज़ी बेट्स

10 - टैमी ब्यूमोंट

10 - स्मृति मंधाना

9 - चमारी अथापथु

9 - चार्लोट एडवर्ड्स

9 - नैट साइवर-ब्रंट

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई हैं। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी में सात छक्के लगाए थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि मंधाना बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछली 10 पारियों में वह सिर्फ एक बार ही सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुई हैं। इससे पहले उन्होंने क्रमश: 105, 54, 62, 77, 91, 53, 4, 41, 73 रन की पारी खेली। 

Advertisement

Advertisement