Advertisement

स्मृति मंधाना ने तोड़ा महान मिताली राज का बड़ा टी-20 रिकॉर्ड, खेली 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 77 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Advertisement
स्मृति मंधाना ने तोड़ा महान मिताली राज का बड़ा टी-20 रिकॉर्ड, खेली 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी
स्मृति मंधाना ने तोड़ा महान मिताली राज का बड़ा टी-20 रिकॉर्ड, खेली 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 20, 2024 • 12:08 PM

Smriti Mandhana Breaks Mithali Raj Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 60 रनों से रौंदते हुए मैच और सीरीज दोनों ही अपने नाम कर ली। भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 20, 2024 • 12:08 PM

इस तीसरे टी-20 मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। 28 वर्षीय बाएं हाथ की बल्लेबाज ने महिला टीम के लिए पारी की शुरुआत की और 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन और राघवी बिष्ट (31*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े, जिससे भारत ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए।

Trending

अपनी इस 77 रनों की पारी के साथ ही मंधाना ने महान मिताली राज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब मंधाना भारत की ओर से द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली ने फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत के लिए 192 रन बनाए थे, जबकि मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीन मैचों में 193 रन बना दिए।

भारत के लिए द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

स्मृति मंधाना – 193 बनाम वेस्टइंडीज (2024) 
मिताली राज – 192 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2018)
जेमिमा रोड्रिग्स – 191 बनाम श्रीलंका (2018)
स्मृति मंधाना – 180 बनाम न्यूजीलैंड (2019)
हरमनप्रीत कौर – 171 बनाम वेस्टइंडीज (2016)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्मृति ने टी-20 सीरीज के तीनों मैचों में भारत के लिए अर्धशतक बनाया और इसके साथ ही वो महिला टी-20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई। उन्होंने न्यूजीलैंड की दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये कीर्तिमान अपने नाम किया। मंधाना के नाम अब तक खेले गए 148 टी-20 मैचों में 30 बार 50+ स्कोर दर्ज हैं, जबकि बेट्स ने 171 टी20 मैचों में 29 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है।

Advertisement

Advertisement