भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में ये भारत की पहली जीत भी रही। टीम इंडिया को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होने 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। भारत की जीत में स्मृति मंधाना ने अहम योगदान देते हुए 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, भारत ने शेफाली वर्मा (4) औऱ ऋषा घोष (13) के रूप में दो विकेट गवाए। ये ऑस्ट्रेलिया की 10 साल में पहली टेस्ट हार भी रही।
इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और ये जश्न ड्रेसिंग रूम में भी जारी रही। इस मैच के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स एंकर की भूमिका में नजर आ रही हैं और वो जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचती हैं तो सबसे पहले वो स्मृति मंधाना का रिएक्शन लेती हैं लेकिन मंधाना उल्टा उनके मज़े ले लेती हैं।
बीसीसीआई टीवी पर अपलोड किए गए इस वीडियो में मंधाना रोड्रिग्स के मज़े लेते हुए कहती हैं कि 'ओवरएक्टिंग के पैसे काटो पहले इसके।' ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 25, 2023
Laughter, banter & plenty to celebrate as @JemiRodrigues dons the anchor's hat post #TeamIndia's historic win - By @ameyatilak
Watch The Special Feature #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank https://t.co/jDoyRPC8CL pic.twitter.com/BoFBTwPtO3