Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: स्मृति मंधाना बोलीं-'तुम्हें बुलाकर मैं अपनी शादी बर्बाद नहीं करना चाहती'

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। स्मृति मंधाना जिस तरह बेबाकी से क्रिकेट के मैदान पर खेल खेलती हैं उतने ही बेबाकी से वह सवालों का जवाब देने के लिए जानी जाती हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 09, 2021 • 13:35 PM
Cricket Image for Smriti Mandhana Instagram Chat With Jemimah Rodrigues Watch Video
Cricket Image for Smriti Mandhana Instagram Chat With Jemimah Rodrigues Watch Video (smriti mandhana national crush)
Advertisement

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। स्मृति मंधाना जिस तरह बेबाकी से क्रिकेट के मैदान पर खेल खेलती हैं उतने ही बेबाकी से वह सवालों का जवाब देने के लिए जानी जाती हैं। स्मृति मंधाना जिन्हें नेशनल क्रश के नाम से भी जाना जाता है उनके दिल में क्या चल रहा है उन्होंने इसका खुलकर जवाब दिया है।

किस्सा पुराने इंटरव्यू का है जब स्मृति मंधाना अपने दोस्त और साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर जुड़ी थीं। दोनों खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और कई सवालों का भी जवाब दिया। इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने स्मृति मंधाना से उनके शादी जुड़ा सवाल पूछा जिसपर मंधाना थोड़ी सी नाराज नजर आईं।

Trending


जेमिमा रोड्रिग्स ने एक यूजर का सवाल लेते हुए कहा, 'दिनेश पूछ रहे हैं आप कब शादी कर रही हैं स्मृति मैम?' इस सवाल को सुनते ही स्मृति मंधाना बोलीं- 'बाप रे मैं अभी 24 साल की हूं। तुम मुझे भारत के लिए खेलते और मैच जीताते हुए देखना चाहते हो मुझे ऐसा लगता है। अभी इसमें वक्त है।'  

जेमिमा रोड्रिग्स इसके बाद मस्ती भरे अंदाज में पूछती हैं-'स्मृति मंधाना तुम मुझे अपनी शादी में बुलाओगी ना?' जिसपर मंधाना कहती हैं-'ना ना मुझे अपनी शादी बरबाद नहीं करनी है।' बताते चलें कि स्मृति मंधाना ने छोटी सी उम्र में ही कामयाबी की कई सीढ़िया चढ़ी हैं। मंधाना वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

स्मृति मंधाना के नाम सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। मालूम हो कि स्मृति ने 2013 में जब भारत के लिए पहला मैच खेला था तब उनकी उम्र महज 17 साल की थी। उस मैच के बाद स्मृति मंधाना ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक नए मुकाम हासिल करती गईं।  


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement