स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। स्मृति मंधाना जिस तरह बेबाकी से क्रिकेट के मैदान पर खेल खेलती हैं उतने ही बेबाकी से वह सवालों का जवाब देने के लिए जानी जाती हैं। स्मृति मंधाना जिन्हें नेशनल क्रश के नाम से भी जाना जाता है उनके दिल में क्या चल रहा है उन्होंने इसका खुलकर जवाब दिया है।
किस्सा पुराने इंटरव्यू का है जब स्मृति मंधाना अपने दोस्त और साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर जुड़ी थीं। दोनों खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और कई सवालों का भी जवाब दिया। इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने स्मृति मंधाना से उनके शादी जुड़ा सवाल पूछा जिसपर मंधाना थोड़ी सी नाराज नजर आईं।
जेमिमा रोड्रिग्स ने एक यूजर का सवाल लेते हुए कहा, 'दिनेश पूछ रहे हैं आप कब शादी कर रही हैं स्मृति मैम?' इस सवाल को सुनते ही स्मृति मंधाना बोलीं- 'बाप रे मैं अभी 24 साल की हूं। तुम मुझे भारत के लिए खेलते और मैच जीताते हुए देखना चाहते हो मुझे ऐसा लगता है। अभी इसमें वक्त है।'