Smriti Mandhana World Record बनाने की दहलीज पर, T20I में दुनिया के 4 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा (Image Source: BCCI)
India Women vs England Women 4th T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पास गुरुवार (9 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 11 बजे से शुरू होगा।
4000 टी-20 इंटरनेशनल रन
मंधाना ने अभी तक खेले गए 151 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 145 पारियों में 30.09 की औसत से 3942 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 58 रन बना लेती हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरी करने वाली दूसरी महिला और दुनिया की कुल पांचवीं क्रिकेटर बन जाएंगी।