India Women vs England Women: मिताली राज के नाबाद 75 और स्मृति मंधाना के ताबड़तोड़ 49 रनों की पारी के बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बल्ले से तो कमाल किया है लेकिन उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से भी फैंस का दिल जीत लिया।
स्मृति मंधाना ने मैदान पर सुपरवुमेन बनकर शानदार कैच लपका था। स्मृति मंधाना ने जिस अंदाज में कैच को लपकने के लिए डाइव लगाया उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। यह वाक्या पारी के 38वें ओवर के दौरान हुआ जब स्मृति मंधाना ने डाइव मारकर नैटली सिवर का कैच लपक लिया। स्मृति मंधाना की इस फील्डिंग को देखकर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की यादें ताजा हो जाती हैं।
दीप्ति शर्मा के ओवर की तीसरी गेंद पर सिवर ने ताबड़तोड़ शॉट खेला था और मिडविकेट एरिया की दिशा में लंबा शॉट लगाया। एक पल को ऐसा लगा कि गेंद आसानी से सीमा-रेखा पार कर जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं बाउंड्री लाइन पर स्मृति मंधाना ने मुस्तैदी दिखाते हुए डाइव लगाकर कैच को लपक लिया।
WHAT A CATCH
— Akash (@im_akash196) July 3, 2021
Smriti Mandhana#ENGvIND pic.twitter.com/xjrNSByrJ6