Tazmin Brits Shattered Smriti Mandhana World Record: इंदौर में खेले गए विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक कोई महिला खिलाड़ी नहीं कर पाई थी। इस स्टार ओपनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जमाते हुए एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। ताज़मिन की यह पारी ना सिर्फ टीम की जीत की वजह बनी, बल्कि इसने भारतीय स्टार स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मुकाबले में सोमवार (6 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका ने अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज ताज़मिन ब्रिट्स ने 89 गेंदों में 101 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
इस शतक के साथ ही ताज़मिन ब्रिट्स ने 2025 में अपना पांचवां वनडे शतक ठोका और मंधाना को पछाड़ते हुए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं। मंधाना ने 2024 और 2025 में 4-4 शतक जमाए थे। दिलचस्प बात यह है कि यह साल अभी खत्म नहीं हुआ और वर्ल्ड कप भी लंबा है, ऐसे में ब्रिट्स अपने रिकॉर्ड को और ऊंचा कर सकती हैं।