Royal Challengers Bengaluru Women vs Delhi Capitals Women Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले गेंदबाज़ी करते हुए RCB ने शुरुआती झटकों से दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। जवाब में स्मृति मंधाना (96) की विस्फोटक पारी के दम पर बेंगलुरु ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 11वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार, 17 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में लॉरेन बेल ने लिजेल ली (4) को आउट किया, जबकि लौरा वोल्वार्ट तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। अगले ओवर में सयाली सतघरे ने कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (4) और मारिजाने कैप (0) को आउट कर दिल्ली को गहरे संकट में डाल दिया।