रणजी ट्रॉफी 2020 : मैदान में अचानक आये सांप, फिर इन जांबाजों ने दरियादिली दिखाकर पकड़ा सांप ! Images (twitter)
6 जनवरी मुंबई,| मेजबान मुंबई और कर्नाटक के बीच यहां बांद्रा कुरला कॉम्पलेक्स में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन मैदान पर सांप मिलने के कारण खेल को कुछ समय के लिए रोक देना पड़ा। द हिंदू के एक रिपोर्टर के ट्वीट के अनुसार, रविवार को मैदान पर सांप मिलने के बाद सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया।
रिपोर्टर ने ट्विटर पर सांप पकड़ने वाले का फोटो पोस्ट किया है। सांप पकड़ने वाला इस फोटो में सांप को अपने हाथों में ले रखा था।
रिपोर्टर ने ट्विटर पर फोटो के साथ लिखा, " बांद्रा कुरला कॉम्पलेक्स में दिन की घटना। सांप पकड़ने वाले दिन में दूसरी बार दिखाई देते हुए। हालांकि यह गैर विषैली सांप है।"