भारत की महिला वनडे कप्तान मिताली राज ( Mithali Raj) ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में मिली मनोबल बढ़ाने वाली जीत के बाद कहा कि आधुनिक क्रिकेट में ऑलराउंडर खिलाड़ी अहम भूमिका निभाते हैं और उस भूमिका में स्नेह राणा (Sneh Rana) का उदय होना टीम के लिए अच्छा संकेत है। मिताली ने 86 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेलकर भारतीय महिला टीम को शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड पर चार विकेट से जीत दिला दी।
इंग्लैंड की महिला टीम 47 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद मिताली राज (नाबाद 75), स्मृति मंधाना (49) और स्नेह राणा (24) ने टीम को 46.3 ओवर में 220/6 रन बनाकर वनडे सीरीज का अंत जीत के साथ किया।
स्नेह राणा की 22 गेंदों में 24 रन की पारी और मिताली के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 50 रन की साझेदारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई। स्नेह ने सात ओवर भी फेंके, जिसमें 31 रन दिए और एक विकेट लिया।