नील वैग्नर ()
3 मार्च, क्राइस्चर्च (CRICKETNMORE)। क्राइस्चर्च में खेले गए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम के ईश सोढ़ी और नील वैग्नर ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में एक खास कमाल कर दिया। पूरा स्कोरकार्ड
दोनों ने अपनी बल्लेबाजी के दूसरा टेस्ट मैच रद्द कर दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच जीत जाएगी लेकिन ईश सोढ़ी के साथ मिलकर नील वैग्नर ने 8वें विकेट के लिए भले ही 37 रन की पार्टनरशिप करी लेकिन जिस अंदाज में इंग्लैंड गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसाया वो गजब का था।
नील वैग्नर और ईश सोढ़ी ने आपस में मिलकर कुल 188 गेंद का सामना कर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच को बचा ली।