ईश सोढ़ी और नील वैग्नर ने मिलकर करी ऐसी बल्लेबाजी की हैरान रह गया पूरा क्रिकेट वर्ल्ड
3 मार्च, क्राइस्चर्च (CRICKETNMORE)। क्राइस्चर्च में खेले गए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम के ईश सोढ़ी और नील वैग्नर ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में एक खास कमाल कर दिया। पूरा स्कोरकार्ड दोनों ने अपनी बल्लेबाजी के
3 मार्च, क्राइस्चर्च (CRICKETNMORE)। क्राइस्चर्च में खेले गए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम के ईश सोढ़ी और नील वैग्नर ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में एक खास कमाल कर दिया। पूरा स्कोरकार्ड
दोनों ने अपनी बल्लेबाजी के दूसरा टेस्ट मैच रद्द कर दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच जीत जाएगी लेकिन ईश सोढ़ी के साथ मिलकर नील वैग्नर ने 8वें विकेट के लिए भले ही 37 रन की पार्टनरशिप करी लेकिन जिस अंदाज में इंग्लैंड गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसाया वो गजब का था।
Trending
नील वैग्नर और ईश सोढ़ी ने आपस में मिलकर कुल 188 गेंद का सामना कर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच को बचा ली।
ईश सोढ़ी ने 168 गेंद का सामना करते हुए 56 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं नील वैग्नर ने 7 रन बनाए लेकिन 103 गेंद का सामना किया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
ऐसा कर दोनों बल्लेबाजों ने जिस संघर्ष क्षमता का परिचय दिया वो कमाल का रहा। हर कोई नील वैग्नर और ईश सोढ़ी की बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गया।
इंग्लैंड कप्तानों ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के लिए काफी जोर लगाया यहां तक की दोनों बल्लेबाजों के लिए ज्यादा से ज्यादा नजदीकी फील्डर लगाकर आउट करने की कोशिश की गई लेकिन हर एक रणनीति जो रूट की फेल हो गई।
न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 8 विकेट पर 256 रन बना पाने में सफल रही। न्यूजीलैंड की टीम 124.4 ओवर तक बल्लेबाजी की।
इस ड्रा के साथ ही न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1- 0 से इस सीरीज में पराजित कर दिया। साल 1984 के बाद अपने घर पर न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है।
Well, England tried everything. But somewhere the strategy was not there. They panicked in the final one hour in my opinion. But kudos to Sodhi and Wagner for what they did. Fabulous Test match. #NZvEng pic.twitter.com/Bb8gif8gOD
— Faisal Caesar (@faisalyorker) April 3, 2018
Brilliant from Sodhi and Wagner. Pitch was a road but nonetheless needed a lot of grinta. Well deserved series win for NZ.
— Haari (@AzzurriLFC) April 3, 2018