Sol Campbell.(photo:Twitter) (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 15 दिसंबर इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर सोल कैम्पबेल का कहना है कि फ्रांस लगातार दूसरे विश्व कप फाइनल में पहुंचने का हकदार है। फ्ऱांस बुधवार को मोरक्को को अल बायत स्टेडियम में 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा है।
थियो फर्नांडेज के पांचवें मिनट और रैंडल कोलो मुआनी के 79वें मिनट के गोलों ने गत चैंपियन फ्ऱांस को 2-0 से जीत दिलाई और टीम को 18 दिसंबर को अर्जेंटीना के खिलाफ होने वाले फाइनल में पहुंचा दिया।
फ्ऱांस के पास अब लगातार दो खिताब जीतने की इटली (1934, 1938) और ब्राजील (1958,1962) की उपलब्धि को दोहराने और ऐसा करने वाला तीसरा देश बनने का मौका है।