Rana Naved (Twitter)
लाहौर, 4 मई| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने अपनी ही टीम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2009 में संयुक्त अरब अमीरात में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी जानबूझकर खराब खेले थे, क्योंकि वे यूनिस खान की कप्तानी से नाखुश थे। क्रिकेट पाकिस्तान डॉटकॉम ने एक स्थानीय न्यूज चैनल के हवाले से इसकी खबर दी हैं।
राणा ने कहा, "हम 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई में दो वनडे मैच हार गए थे क्योंकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने जानबूझकर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।"
उन्होंने कहा, "मैं नहीं खेला था क्योंकि मैंने यूनिस से कहा था कि यह उनके खिलाफ साजिश थी। यह यूनिस खान के खिलाफ विद्रोह नहीं था। वह एक अच्छे क्रिकेटर थे। मैंने उनके साथ खेला था। लेकिन उनके कप्तान बनने के बाद उनमें बदलाव आए।"