Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को खाना खिलाने को बेकरार है एक भारतीय रेस्टोरेंट

वो भारतीय रेस्टोरेंट जिसने साल की शुरुआत में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को खाना खिलाया था और जो सिडनी ओलम्पिक पार्क में इकलौता भारतीय रेस्टोरेंट होने का दावा करता है, का कहना है कि वह भारतीय टीम के क्वारंटीन पीरियड

Shubham Shah
By Shubham Shah November 14, 2020 • 19:43 PM
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को खाना खिलाने को बेकरार है एक भारतीय रेस्टोरेंट Images
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को खाना खिलाने को बेकरार है एक भारतीय रेस्टोरेंट Images (Team India)
Advertisement

वो भारतीय रेस्टोरेंट जिसने साल की शुरुआत में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को खाना खिलाया था और जो सिडनी ओलम्पिक पार्क में इकलौता भारतीय रेस्टोरेंट होने का दावा करता है, का कहना है कि वह भारतीय टीम के क्वारंटीन पीरियड खत्म होने का इंतजार कर रही है, ताकि कुछ भारतीय खिलाड़ी उनके यहां आएं। भारतीय टीम के विदेशी दौरे आमतौर पर आरामदायक रहते हैं और खिलाड़ी लंबे विदेशी दौरों पर आसानी से घूम फिर सकते हैं।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले कहा भी था कि घर से बाहर दौरे आरामदायक रहते हैं जहां वे आसानी से घूम सकते हैं, कैफे में बैठ सकते हैं।

Trending


इस बार हालांकि आस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआत में स्थिति अलग है क्योंकि टीम इस समय सिडनी ओलम्पिक पार्क में क्वारंटीन में है, जहां सिर्फ उसे ट्रेनिंग करने की ही मंजूरी है। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने हालांकि कहा है कि क्वारंटीन खत्म होने के बाद वह खिलाड़ियों को पूरी छूट देगी।

खिलाड़ी हालांकि बाहर से कुछ ऑर्डर कर खाने के मांगा सकते हैं जैसा कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल के दौरान कर रहे थे।

महाराजा इंडियन क्विजीन ऐसे में पहले विकल्प के तौर पर सामने आता है क्योंकि यह सिडनी ओलम्पिक पार्क के पास ही स्थित है और क्रिकेटरों की मेजबानी करने से भी वाकिफ है।

इस रेस्टोरेंट के स्टाफ के एक सदस्य ने सिडनी से आईएएनएस को बताया कि भारतीय महिला टीम जब इस साल की शुरुआत में टी-20 विश्व कप के लिए यहां आई थी तो उसने भारतीय टीम को खाना खिलाया था।

महिला टीम ने अपने छह मैचों में से दो मैच सिडनी में खेले थे।

स्टाफ के एक सदस्य ने कहा, "हम आमतौर पर अपना सामन ले जाते हैं और जहां हमें बुलाया जाता है वहां चले जाते हैं जैसा कि हमने भारतीय महिला टीम के साथ किया था। इस बार हमें अभी तक किसी तरह का प्रस्ताव नहीं मिला है। हालांकि जब तक क्वारंटीन खत्म नहीं होता तब तक हम किसी भी भारतीय क्रिकेटर के यहां आने की उम्मीद नहीं करते हैं। उम्मीद है कि इसके बाद वह लोग यहां आएंगे। लेकिन कोई फूड पार्सल लेने आता है तो हम इस बात से भी हैरान नहीं होंगे।"


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement