Image of Cricket Abu Dhabi T-10 Tournament Will Broadcast by Sony Network (Abu Dhabi T-10 Tournament (Image Source: Google))
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले अबू धाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के मैचों का प्रसारण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) पर होगा। यह टूर्नामेंट शेख जायेद स्टेडियम में 28 जनवरी से छह फरवरी तक खेला जाएगा।
अबू धाबी टी10 विश्व में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आधिकारिक तौर पर स्वीकृत और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा अनुज्ञापित 10 ओवरों वाला एकमात्र क्रिकेट टूर्नामेंट है।
अबू धाबी टी10 के सभी 29 मैचों को अंग्रेजी में सोनी सिक्स पर 27 मैचों को हिंदी में सोनी टेन 3 पर प्रसारित किया जाएगा। साथ ही ऑन-डिमांड प्लैटफॉर्म सोनीलाइव पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जिससे दर्शक इसे अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे और इस इवेंट की संभावित दर्शक संख्या में वृद्धि होगी।