इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) ने खुलासा किया है कि उनके क्रिकेट को बतौर प्रोफेशन चुनने का बहुत बड़ा कारण भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) थे। 9 साल के बटलर ने इंग्लैंड में खेले गए 1999 वर्ल्ड कप में इन दोनों खो खेलते हुए देखा था। बता दें कि टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए उस मुकाबले में गांगुली और द्रविड़ के शतकों के दम पर भारत ने अर्जुना राणातुंगास की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम को 157 रनों के विशाल अंतर से हराया था।
बटलर ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ वह मेरे शुरूआती दिन थे, उस मुकाबले में गांगुली और द्रविड़ को बड़े शतक बनाते देखने का मुझपर अविश्वसनीय प्रभाव पड़ा।”
बटलर इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर्स को मिल रहे सपोर्ट को देखकर दंग रह गए थे। उन्होंने अपनी टीम को पूरे दिल से सपोर्ट देने के लिए भारतीय फैंस की सराहना की।