एमएस धोनी को भारत की T20 टीम से बाहर करने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
30 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले गए चार वनडे मैचों में से तीन में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला औऱ वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
30 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले गए चार वनडे मैचों में से तीन में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला औऱ वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
धोनी को वेस्टइंडीज औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। कई लोगों ने सिलेक्टर्स के इस फैसला का समर्थन किया औऱ कई इसके खिलाफ दिखाई दिए। अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी को टी-20 टीम से बाहर किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Trending
गांगुली ने इंडिया टीम से बातचीत में कहा, “ मैं एमएस धोनी को टी-20 टीम से बाहर किए जाने को लेकर हैरान नहीं हूं, क्योंकि उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। अगर 2020 वर्ल्ड टी-20 को देखेते हैं तो मुंझे नहीं लगता कि धोनी उस समय तक नहीं खेलेंगे। इसलिए सिलेक्टर्स ने रिषभ पंत को मौका दिया है जो इस समय अच्छे फॉर्म में हैं।”
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलेंगे।