VIDEO : 'मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है', विराट के बयान पर आखिरकार गांगुली ने भी तोड़ी चुप्पी
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, 'जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने के...
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, 'जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने के बारे में बीसीसीआई को बताया तब उन लोगों ने इसे तुरंत स्वीकार किया। मुझे कभी टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा।'
विराट के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह के सवाल उठा रहे हैं और गांगुली को कसूरवार ठहरा रहे हैं। जबकि कई दिग्गजों और फैंस को गांगुली के जवाब का इंतज़ार था और अब गांगुली ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Trending
जब पत्रकारों ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से इस बारे में पूछा तो उनका कहना था कि 'मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। बीसीसीआई इस मामले को सही तरीके से डील करेगा।'
#ViratVsBCCI: THE CONTROVERSY EXPLODES
— Mirror Now (@MirrorNow) December 16, 2021
The President of #BCCI, #SouravGanguly refused to issue any kind of statement of his and the board's ties with cricketer, #ViratKohli. Watch more pic.twitter.com/IjeT24HZIM
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
गांगुली के इस बयान से साफ है कि वो अभी इस बारे में कोई भी बयान देकर विवाद को तूल नहीं देना चाहते हैं। ऐसे में फिलहाल बीसीसीआई शांतमयी ढ़ंग से मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे चलकर इस मामले में क्या होता है।