T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ और दिग्गज धोनी की टीम में वापसी हो गई। धोनी बतौर मेंटॉर T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ जुड़ेगें। आईपीएल को छोड़ दें तो भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से धोनी बामुश्किल लाइमलाइट में नजर आए होंगे। ऐसे में धोनी को मेंटॉर बनाए जाने के पीछे क्या सोच है इसपर से सौरव गांगुली ने परदा उठाया है।
BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने द टेलीग्राफ से बातचीत करते हुए कहा, 'एमएस धोनी बस T20 वर्ल्ड कप में मदद करने आए हैं। T20 फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड भारत और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के लिए ही काफी अच्छा रहा है। इस फैसले के पीछे बड़ी सोच है। साल 2013 के बाद से हमने कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीती है। हम लोगों ने काफी विचार करने के बाद धोनी को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है।'
सौरव गांगुली ने आगे कहा, 'याद कीजिए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉ को पिछली एशेज में इसी तरह का रोल दिया था। स्टीव वॉ के जुड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड में सीरीज 2-2 से बराबर करने में सफल रही थी। इतने बड़े इवेंट में बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी हमेशा लाभदायक होती है।'