नई दिल्ली, 25 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के हैड कोच पद के प्रमुख दावेदार रहे रवि शास्त्री ने आरोप लगाया है कि कोच के लिए हुए उनके इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के प्रमुख सदस्य सौरव गांगुली उस मीटिंग में मौजूद नही थे। बीसीसीआई ने नया कोच चुनने के लिर चार सदस्यों की टीम बनाई थी जिसमें सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई के संयोजक संजय जगदाले शामिल थे। लेकिन शास्त्री ने कहा कि जिस समय एडवाइजरी कमेटी ने उनका इंटरव्यू लिया उस समय सौरव गांगुली वहां मौजूद नही थे।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा कि मंगलवार को शाम 5 से 6 बजे के बीच में मेरा इंटरव्यू लिया गया था। इससे पहले अनिल कुंबले, प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत का इंटरव्यू हो चुका था। उन्होंने बैंकॉक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू दिया था। शास्त्री ने बताया उनके इंटरव्यू के दौरान कोलकाता के जात होटल में वीवीएस लक्ष्मण और संयोजक संजय जगदाले मौजूद थे और सचिन तेंदुलकर स्काइप के जरिए लंदन से जुड़े हुए थे। लेकिन इस दौरान गांगुली वहां मौजूद नहीं थे।
हम आपको बता दें कि सौरव गांगुली उस समय क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में व्यस्त थे। यह मीटिंग शाम 6.30 खत्म हुई और उसके बाद गांगुली ने मीडिया को बताया की कोच पद के लिए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने अनिल कुंबले, प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत का प्रत्यक्ष इंटरव्यू लिया लेकिन देश में मौजूदा न होने कारण रवि शास्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू दिया।